Search

चौपारण : गांव में हरियाली के लिए ओबरा में पौधारोपण, युवाओं ने संरक्षण का लिया संकल्प

Choupqran : चौपारण की बच्छई पंचायत के ओबरा में गांव को हरा-भरा बनाने के लिए युवाओं ने पौधारोपण किया. साथ ही पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया. एक पौधा एक जीवन की तर्ज पर एक-एक युवा ने अपने-अपने नाम का एक-एक पौधा लगाया. इस दौरान पहले दिन पूजा पाठ व रक्षा सूत बांध कर ओबरा खेल मैदान के आसपास 40 पौधे लगाए गए. दूसरे दौर में लगभग 60 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया. पौधारोपण कार्य की अगुवाई कर रहे सतेंद्र यादव, दिनेश यादव, मनोज यादव आदि ने बताया कि इस मुहिम में सभी गांव के युवाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है. आपसी चंदे से तार का घेराव, खाद आदि उपलब्ध कराया गया है. हरियाली दूत दिनेश साव ने पौधा उपलब्ध कराया. इसे भी पढ़ें - पूर्व">https://lagatar.in/former-ips-amod-kanth-termed-extrajudicial-killings-fake-encounters-as-premeditated-murder/">पूर्व

आईपीएस आमोद कंठ ने न्यायेतर हत्याओं, फर्जी मुठभेड़ों को सुनियोजित हत्या करार दिया

पौधों को संरक्षित रखना सबकी जिम्मेवारी

पौधारोपण में अहम भूमिका निभाने वाले पत्रकार सह ओबरा निवासी किशोर राणा ने बताया कि पौधारोपण केवल वन विभाग का ही कार्य नहीं है, यह हम सभी का दायित्व है कि पौधारोपण कर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लें. वृक्षों का मानव जीवन और पर्यावरण में संतुलन स्थापित करने में सबसे बड़ा योगदान है. इसके लिए समाज के सभी वर्ग के लोगों को अपने घर और गांवों में पौधारोपण करना चाहिए. मौके पर वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मोहित राणा, सतेंद्र यादव, सहित कई ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें -जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-shibu-hemant-imposed-emergency-for-tribals-in-jharkhand-salkhan-murmuamshedpur-shibu-hemant-imposed-emergency-for-tribals-in-jharkhand-salkhan-murmu/">जमशेदपुर

: झारखंड में शिबू-हेमंत ने आदिवासियों के लिए लागू किया आपातकाल- सालखन मुर्मू
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp